धनबाद : वैश्विक महामारी कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है।
सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए केवल 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल का संचालन करने का आदेश दिया है।
झारखंड में 10वीं कक्षा से नीचे के छात्रों को स्कूल आने की इजाजत नहीं दी गई है। बावजूद कुछ निजी विद्यालयों छोटे बच्चों को फॉर्मल ड्रेस में स्कूल बुलाकर कक्षाएं संचालित कर रहे हैं।
ऐसे में निजी विद्यालय सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का मजाक उड़ा रहे हैं। जिले में दो स्कूलों का मामला प्रकाश में आया। जहां छोटे बच्चों को स्कूल बुलाकर कक्षाएं संचालित कराई जा रही है।
इस मामले में अभिभावक महासंघ के महासचिव मनोज मिश्र ने कहा कि बगैर आदेश के छोटी कक्षाओं के संचालन को गलत बताया है। इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधीक्षक से की गई है।
जिला शिक्षा अधीक्षक केंद्र भूषण सिंह ने कहा कि स्कूल को शोकॉज करते हुए जवाब मांगा जा रहा है। वहीं झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सचिव ने भी इसे पूरी तरह गलत कहा है।