JHARKHAND : SDO ने की DTO कार्यालय में छापामारी, पांच वेंडर को किया गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा कोडरमा: उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर एसडीओ मनीष कुमार ने कोडरमा डीटीओ कार्यालय में छापामारी की। छापेमारी टीम ने 5 लोगों को दूसरे नाम के ड्राइविंग लाइसेंस के साथ धर दबोचा है।

फिलहाल इनलोगों के बारे में पूरी पड़ताल की जा रही है। बताया जाता है कि जिला समाहरणालय स्थित जिला परिवहन कार्यालय में दलालों कब्ज़ा था, जिसके कारण आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर दलाल मोटी रकम वसूल करते थे। मामले को लेकर एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि पिछले दो तीन दिनों से लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी।

इसके बाद डीसी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में टीम द्वारा कार्यालय का निरीक्षण किया गया। कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम ने बताया कि कोडरमा थाना में मामला दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अजय सिन्हा झुमरीतिलैया, प्रमोद कुमार झुमरीतिलैया, विजय कुमार सिंह आदर्श मुहल्ला, राकेश कुमार पांडेय ओर अफसर खान को गिरफ्तार कर कोडरमा थाना लाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं अर्जुन सिंह दूधीमाटी, पिंटू राजवंशी महावीर मुहल्ला, खान साहब जयनगर, सतीश कुमार सिंह तिलैयाडैम, मो जावेद जलवाबाद आदि दलाल फरार है।

गिरफ्तार दलालों के पास कई आरसी, डीएल मिले जो इनका नही था। इन सभी पर आईपीसी व सीआरपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

Share This Article