AAP announced to contest all 81 seats : झारखंड में आम आदमी पार्टी (AAP) में इंडिया गठबंधन से अपने को अलग करते हुए विधानसभा चुनाव में सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्य स्तर के नेताओं की सभी 81 विधानसभा सीट पर प्रत्याशी खड़ा करने पर झामुमो की ओर से कहा गया कि यह आम आदमी पार्टी के नेताओं को तय करना है कि वह INDIA ब्लॉक के साथ हैं या नहीं।
Congress ने साफ शब्दों में कहा है कि INDIA ब्लॉक राष्ट्रीय संदर्भ में बना था, लेकिन अच्छा होता कि आम आदमी पार्टी राज्य में आसन्न Vidansabha चुनाव को लेकर किसी तरह की घोषणा से पहले एक बार महागठबंधन और INDIA ब्लॉक के अन्य दलों के नेताओं से बात कर लेते।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय समिति सदस्य मनोज पांडेय ने कहा कि सभी Polytacnical पार्टी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। JMM कभी दिल्ली विधानसभा सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारती।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के फैसले का फायदा भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिलेगा। Congress के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि INDIA ब्लॉक का गठन राष्ट्रीय परिपथ में हुआ था और Loksabha चुनाव इंडिया ब्लॉक ने
मजबूती के साथ पूरी एकजुट के साथ चुनाव भी लड़ा। फिर भी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से एकतरफा घोषणा से बेहतर होता कि महागठबंधन और इंडिया ब्लॉक के नेताओं के बीच इस मुद्दे पर एक बार वार्ता हो जाती।