IED Found : पुलिस और CRPF द्वारा पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में शनिवार को चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के दौरान चिड़ियाबेड़ा और सरजोमबुरु के बीच जंगली पहाड़ी क्षेत्र से जमीन के नीचे लगाये गये दो IED बरामद किए गए।
एक विस्फोटक 10 kg का है और दूसरा पांच kg का है।
दोनों विस्फोटक को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ता द्वारा इस स्थान पर नष्ट (Defuse) कर दिया गया।
सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए भाकपा माओवादियों द्वारा टोंटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र में जंगल के अंदर विस्फोटक लगा कर रखा गया है, जिसे सर्च अभियान (Search operation) चला कर बाहर निकाला जा रहा है।