झारखंड : नक्सलियों के स्थापना सप्ताह के मद्देनजर कड़ी की गई चाईबासा में सुरक्षा

News Alert
1 Min Read

चाईबासा : भाकपा माओवादी नक्सलियों (Maoist Naxalites) के स्थापना सप्ताह को देखते हुए किरीबुरु थाना पुलिस और CISF ने किरीबुरु व मेघाहातुबुरु खदान क्षेत्र की सुरक्षा पहले से ज्यादा सख्त कर दी है।

किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर में प्रवेश के लिए झारखंड सीमा स्थित किरीबुरू टाउन रोड (Kiriburu Town Road) गेट और ओडिशा सीमा के गिरी राजेश्वरी (जीआर) गेट पर तैनात CISF के जवान 24 घंटे शहर में प्रवेश करने वाले तमाम वाहनों की जांच, वाहन के नंबरो की इंट्री, चालक का नाम व पता के अलावा आने व जाने वाले स्थानों की पूरी जानकारी ली जा रही है।

पूरे क्षेत्र की सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षा कड़ी कर दी गई

गौरतलब है कि नक्सलियों (Naxalites) का स्थापना सप्ताह 21 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगा।

इस दौरान नक्सली अपने प्रभावित क्षेत्र के जंगलों में सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम का आयोजन करने के अलावा बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश करेंगे।  इसी के मद्देनजर पूरे क्षेत्र की सुरक्षा बलों (Security Forces) द्वारा सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Share This Article