गढ़वा: गढ़वा में एक शख्स को विधवा (Widow) के साथ आपत्तिजनक (Offensive) स्थिति में देखने के बाद गांव वालों ने उसे बंधक बना लिया। बंधक बनाए गए शख्स का नाम मोहनदास है। वह कुक का काम करता है।
इस बीच इस मामले की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपी को ग्रामीणों से मुक्त कराया। मामला कांडी थानाक्षेत्र के सड़की गांव का है।
कांडी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार (Yogendra Kumar) ने कहा कि कुक मोहन को 7 मार्च को ही कमान काटकर गढ़वा लाइन भेजा गया था। वह सड़की गांव कैसे पहुंचा, इसकी जांच होगी। थाना प्रभारी ने कहा कि इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है।
महिला ने बदनाम करने का लगाया आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मोहन दास नशे की हालत में अक्सर गांव की इस विधवा के घर आता है। रात को भी उसके घर पर ही रुक जाया करता है। पहले भी कई बार गांव वालों ने उसे महिला के साथ आपत्तिजनक हालत (Critical Condition) में देखा है।
यही वजह है कि गांव वालों ने उसे बंधक बनाया। उधर, महिला ने कहा कि मेरा अपने संबधियों के साथ विवाद (Controversy) है। वे विवाद को लेकर मुझे बदनाम कर रहे हैं।