रांची में चार्टर्ड अकाउंटेंट, प्रोफेशनल्स और व्यवसाय के विषयों पर हुआ सेमिनार

Digital News
2 Min Read

रांची: प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल की अध्यक्षता में रविवार को प्रेस क्लब में चार्टर्ड अकाउंटेंट, प्रोफेशनल्स एवं व्यवसायी वर्ग से जुडे विषयों पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

इसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर आलीम जावेरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष सांसद गीता कोड़ा और विधायक दीपिका पांडेय सिंह, शहजादा अनवर उपस्थित थे।

सेमिनार में प्रोफेशनल लोगों की जन समस्याओं को सुना गया, जिसमें मुख्य रूप से सिंगल विंडो बिजनेस, टूरिज़म और कृषि उद्योग, शिक्षा आदि पर चर्चा हुई ।

मौके पर राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रोफेशनल कांग्रेस के द्वारा आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रोफेशनल एवं व्यवसाय जगत से जुड़े विषयों पर सेमिनार आयोजित कर इन्होंने बहुत ही अच्छी पहल की है।

इस जगत से संबंधित जो भी परेशानियां आ रही है कांग्रेस पार्टी प्लेटफार्म में करने का काम करेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का भी ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा।

आलीम जावेरी ने कहा कि संगठन को रूरल एरियाज तक पहुंचा कर प्रोफेशनल कांग्रेस के लोग उन्हें हर तरह से मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे।

उन्होंने आश्वासन दिया कि वो प्रोफेशनल्स के द्वारा उठाये गए मुद्दों को राज्य सरकार और केन्द्र सरकार तक पहुंचाएंगे।

इस समारोह में प्रवीण जैन छाबड़ा, रणजीत गडोरिया, अर्जुन सिंघानिया, दिवेश पोद्दार आदि मौजूद थे।

Share This Article