सरायकेला में नदी किनारे मिला युवती का शव, रेप के बाद पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका

News Update
2 Min Read
#image_title

Dead body of a Girl Found on the river bank: सरायकेला थाना क्षेत्र के राधास्वामी सत्संग के पास खरकई नदी के किनारे आज गुरुवार की सुबह एक युवती का शव (Girl’s Dead Body) बरामद किया गया। युवती के शरीर पर जख्मों के निशान पाए गए हैं।

शव को देखकर पुलिस ने आशंका जताई है कि पहले युवती का रेप (Rape) किया गया है फिर उसे पत्थर से कूचकर जान से मार दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से शराब की बोतलें और कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं।

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

वहीं मौके पर मौजूद सरायकेला के एसडीपीओ समीर कुमार सेवइयां (SDPO Sameer Kumar Sevaiyan) ने बताया कि पास से खून लगा एक सीमेंट का टुकड़ा भी मिला है, जिससे संभवत: हत्या की गई होगी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत (Death) के सही कारणों का पता चल सकेगा।

पुलिस ने युवती की पहचान के लिए आसपास के थानों में गुमशुदगी की शिकायतों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इलाके के सभी CCTV कैमरों की जांच के आदेश दिए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

आशंका है कि युवती किसी शादी या समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share This Article