सरायकेला में अवैध मिनी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़

News Update
1 Min Read

Illegal Mini Liquor Factory: SP को मिली गुप्त सूचना पर सरायकेला SDPO के नेतृत्व में गठित टीम ने गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डुडरा पंचायत के कमलपुर गांव में छापेमारी कर एक अवैध मिनी शराब फैक्टरी (Illegal Mini Liquor Factory) का उद्भेदन किया गया है।

इस संबंध में SDPO Sameer Samvaiya ने बताया कि छापेमारी में भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब और शराब पैकिंग और ट्रांसपोर्टिंग के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले वाहन बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान एक मालवाहक वाहन JH-05-AT-9923) व एक स्कूटी (JH-05-DN-2385) समेत काफी संख्या में प्रतिबंधित सामग्रियों को भी जब्त किया है।

20 लीटर पानी वाला 11 जार बरामद

उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस के आने की भनक मिलते ही शराब तस्कर गोविंदा कैवर्त और आशीत कैवर्त मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

SDPO ने बताया कि छापेमारी (Raid) में 436 लीटर नकली शराब, 200 लीटर स्प्रिट, 750 मिली के 1400 खाली बोतलें, 300 ढक्कन, बैटरी, इन्वर्टर, बोतलों में चिपकाने वाले विभिन्न प्रकार के शराब के स्टिकर्स, एक लाल रंग का बड़ा प्लास्टिक डस्टबिन डब्बा, 20 लीटर पानी वाला 11 जार बरामद किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article