सरायकेला में अनियंत्रित कार पुल से टकराई, एक की मौत

News Alert
1 Min Read

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले (Seraikela-Kharsawan District) के चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगू के पास एक Car अनियंत्रित होकर शनिवार को पुल से टकरा गई।

घटना में एक युवक की मौत (Death) हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया।

कार का ब्रेक फेल होने से युवक को जान गवानी पड़ी

मृतक की पहचान गोविंदपुर निवासी अरमान के रूप में की गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह Car से घायल को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से MGM Hospital भेजा।

कार तेज रफ्तार से Ranchi की ओर से जमशेदपुर आ रही थी। चिलगू के पास कार का ब्रेक फेल (Brake Fail) हो गया। Police ने शव को Post Mortem के लिए अस्पताल (Hospital ) भेज दिया है।

Share This Article