Three Killed in Collision Between two Vehicles: सरायकेला- राजनगर मार्ग पर कालापाथर गांव के समीप टिप टेलर और 407 LP के बीच हुई टक्कर में रविवार की देर रात तीन लोगों की मौत (Death) हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) ले जाया गया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
बताया जाता है कि सरायकेला की ओर से आ रहे 407 वाहन ( JH06R/6361) की राजनगर की ओर से आ रहे टिप टेलर ( JH05CQ/1369 ) के बीच कालापाथर गांव के समीप आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे टिप टेलर में आग लग गई।
दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
आग में झुलस जाने से टिप टेलर चालक की जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 407 के चालक और खलासी की भी गम्भीर चोट लगने से मौत हो गई।
साथ ही, 407 वाहन में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को बाहर निकाल कर उसे इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल (Seraikela Sadar Hospital) भिजवाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सरायकेला थाना पुलिस ने दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, जबकि एक अन्य शव 407 के अंदर फंसा हुआ था।
काफी मशक्कत के बाद उंक्त शव को भी निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उस दुर्घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने जाम हटाकर मार्ग पर वाहनों का आवागमन सुचारू कराया।