सात IAS अधिकारियों का तबादला, घोलप रमेश गोरख बने चतरा DC, वंदना दादेल फिर…

Central Desk

Jharkhand IAS Transfer Posting: राज्य सरकार ने सात IAS अफसरों का तबादला किया है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने शनिवार देर रात अधिसूचना जारी की है।

जारी अधिसूचना के अनुसार वन विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल को एक बार फिर मंत्रिमंडल सचिवालय (Cabinet Secretariat) एवं निगरानी विभाग का प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

जबकि कोल्हान प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार को स्थानांतरित करते हुए महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है।

चतरा के उपायुक्त अबु इमरान स्थानांतरित करते हुए झारखंड मेडिकल एंड Health Infrastructure Development and Procurement Corporation Limited का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। इमरान को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ झारखंड राज्य आरोग्य समिति रांची काकार्यपालक निदेशक काअतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

इसी प्रकार जामताड़ा के उपायुक्त शशि भूषण मेहरा को वित्त विभाग का अपर सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अपर सचिव कुमुद सहाय को जामताड़ा का DC, वित्त विभाग के संयुक्त सचिव घोलप रमेश गोरख को चतरा DC, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी को पशुपालन विभाग का निदेशक, पशुपालन विभाग के निदेशक आदित्य रंजन को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है।

इसके अलावा रंजन अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ मध्यान भोजन प्राधिकार झारखंड के निदेशक और Jharkhand Educational Research एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।