धनबाद: जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के वीआइपी इलाका कुसुम विहार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।
सिटी एसपी आर रामकुमार के नेतृत्व शनिवार देर रात चार थानों की पुलिस ने जब रेड की तो अर्धनग्न अवस्था में दो युवक एवं दो युवतियों को एक मकान से पकड़ा गया।
इन सभी को थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है। सिटी एसपी ने बताया कि कुसुम विहार इलाके में लंबे समय से देह व्यापार की सूचना मिल रही थी।
उनके नेतृत्व में धनबाद, बैंक मोड़, गोविंदपुर और बरवाअड्डा थाना की पुलिस की टीम गठित कर शनिवार देर रात छापेमारी की गई।
कुसुम विहार स्थित नेपाल चाय दुकान के बगल के एक मकान से दो युवक एवं दो युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया।
मकान किसका है और सेक्स रैकेट का धंधा कौन चलाता था, इस मामले में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।
मौके से संचालिक अपने सहयोगी के साथ फरार हो गई, जबकि पुलिस ने मौके से अविनाश कुमार नामक शख्स की एक कार भी जब्त की है।
दोनों युवतियां कोलकाता की
दोनों युवक हाउसिंग कॉलोनी के ही रहनेवाले हैं। जबकि दोनों लड़कियां कोलकाता से धनबाद आई थीं। इन दोनों लड़कियों को एक महिला ने यहां बुलाया था, जो सेक्स रैकेट चलाने का काम करती है।
संचालिका फरार है। यह भी बताया जा रहा है कि सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला के साथ एक व्यक्ति भी था।
उसकी पहचान कोई नहीं कर पा रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों लड़कों से संचालिका ने 12 हजार रुपये लिए थे।
ये लड़कियां होली के बाद ही धनबाद आ गई थीं। पुलिस ने छापेमारी स्थल से अविनाश कुमार की कार भी जब्त की है।