झारखंड

झारखंड में सेक्स रैकेट का खुलासा, चार थानों की पुलिस ने की रेड, अर्धनग्न अवस्था में दो युवतियां व दो युवक धराए

धनबाद: जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के वीआइपी इलाका कुसुम विहार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।

सिटी एसपी आर रामकुमार के नेतृत्व शनिवार देर रात चार थानों की पुलिस ने जब रेड की तो अर्धनग्न अवस्था में दो युवक एवं दो युवतियों को एक मकान से पकड़ा गया।

इन सभी को थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है। सिटी एसपी ने बताया कि कुसुम विहार इलाके में लंबे समय से देह व्यापार की सूचना मिल रही थी।

Legal aspects related to prostitution in India - iPleaders

उनके नेतृत्व में धनबाद, बैंक मोड़, गोविंदपुर और बरवाअड्डा थाना की पुलिस की टीम गठित कर शनिवार देर रात छापेमारी की गई।

कुसुम विहार स्थित नेपाल चाय दुकान के बगल के एक मकान से दो युवक एवं दो युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया।

मकान किसका है और सेक्स रैकेट का धंधा कौन चलाता था, इस मामले में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।

Sex-traffic control: Air France exec, wife run prostitution racket worth  millions — RT World News

मौके से संचालिक अपने सहयोगी के साथ फरार हो गई, जबकि पुलिस ने मौके से अविनाश कुमार नामक शख्स की एक कार भी जब्त की है।

दोनों युवतियां कोलकाता की

दोनों युवक हाउसिंग कॉलोनी के ही रहनेवाले हैं। जबकि दोनों लड़कियां कोलकाता से धनबाद आई थीं। इन दोनों लड़कियों को एक महिला ने यहां बुलाया था, जो सेक्स रैकेट चलाने का काम करती है।

संचालिका फरार है। यह भी बताया जा रहा है कि सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला के साथ एक व्यक्ति भी था।

उसकी पहचान कोई नहीं कर पा रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों लड़कों से संचालिका ने 12 हजार रुपये लिए थे।

ये लड़कियां होली के बाद ही धनबाद आ गई थीं। पुलिस ने छापेमारी स्थल से अविनाश कुमार की कार भी जब्त की है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker