रांची: सुप्रीम कोर्ट के दिवंगत रिटायर्ड जस्टिस युसूफ इकबाल की जमीन हड़पने की कोशिश करने के फरार आरोपित शाहनवाज अली (Shahnawaz Ali) उर्फ कंजा गद्दी ने मंगलवार को रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) में सरेंडर कर दिया।
फरार चल रहे आरोपित शाहनवाज ने न्यायिक दंडाधिकारी कमलेश बेहरा की कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (Birsa Munda Central Jail) भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि बीते 25 जून को सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस दिवंगत युसूफ इकबाल की जमीन हड़पने की कोशिश मामले को लेकर भू- माफियाओं के खिलाफ लोअर गाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
आरोपित को पांच अगस्त को कर लिया गिरफ्तार
इसे लेकर लोअर बाजार थाना में जमीन की देखरेख में प्रतिनियुक्त हवलदार जैनुल अंसारी की ओर से मामला दर्ज कराया गया था।
लोअर बाजार थाना पुलिस ने उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती (Impoundment Confiscation) के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था। कोर्ट का आदेश आने से पहले उसने सरेंडर कर दिया।
इस केस के अन्य आरोपित को पुलिस ने बीते पांच अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें पप्पू गद्दी और अली हुसैन शामिल थे।