रामगढ़: कोयलाचंल के आतंक कुख्यात अमन श्रीवास्तव गिरोह के शार्प शूटर मुकेश सिंह ने पुलिस की पूछताछ में कई राज खोल दिए हैं, जिसके बाद झारखंड पुलिस की टीम ने श्रीवास्तव गिरोह से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से संबंध रखने वाले तीन लोगों को रामगढ़, भुरकुंडा व गिद्दी क्षेत्र से दबोच लिया है।
बता दें कि अमन श्रीवास्तव गिरोह के शार्प शूटर मुकेश सिंह को रामगढ़ व हजारीबाग जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने हाल ही में बिहार के गया से गिरफ़्तार किया था।
श्रीवास्तव गिरोह का राइट हैंड माना जाता है मुकेश सिंह
भुरकुंडा के रिवर साइड निवासी शूटर मुकेश सिंह श्रीवास्तव गिरोह का राइट हैंड माना जाता है। कई हत्या, रंगदारी, अपहरण व गोलीकांड में नामजद आरोपित है।
हालांकि, अब तक पुलिस मुकेश सिंह की गिरफ़्तारी की पुष्टि नहीं की है। इस संबंध में फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। मुकेश सिंह पिछले 10-12 साल से फरार चल रहा था।
पुलिस को उसकी काफी लंबे समय से तलाश थी।
गुप्त स्थान में रखकर पूछताछ कर रही पुलिस
फिलहाल उसे किसी गुप्त स्थान में रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इस दौरान मुकेश सिंह ने अमन श्रीवास्तव के लिए रेलवे साइडिंग, ठेकेदार, ट्रांसपोर्टर सहित कोयला व्यवसायियों से रंगदारी लेने की बात स्वीकारी है।
पुलिस गिरोह के सरगना अमन श्रीवास्तव के बारे में भी शूटर मुकेश सिंह से जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है।
पुलिस पूरे गिरोह को पकड़ने की तैयारी में
बताया गया कि कुख्यात सुशील श्रीवास्तव की हजारीबाग कोर्ट हाजत में पांडेय गिरोह द्वारा हत्या किए जाने के बाद से गिरोह की कमान उसके बेटे अमन श्रीवास्तव ने संभाल रखी है।
भुरकुंडा के रिवर साइड निवासी शूटर मुकेश सिंह श्रीवास्तव गिरोह का राइट हैंड माना जाता है। दूसरे राइट हैंड शूटर अमरेंद्र तिवारी की हत्या पटना में हो गई है।
पुलिस मुकेश सिंह की निशानदेही पर पूरे गिरोह को पकड़ने के लिए कई जिलों सहित राज्य के बाहर छापेमारी कर रही है।