जमशेदपुर : लोयोला स्कूल (Loyola School) के प्लेटिनम जुबिली समारोह में गुरुवार (22 सितंबर) को बॉलीवुड की पार्श्व गायिका शिल्पा राव (Shilpa Rao) ने खूब धूम मचाया।
इस स्कूल की पूर्व छात्रा रही शिल्पा के गीतों पर पूरा फेजी ऑडिटोरियम (Fiji Auditorium) झूम उठा।
कई Hit Songs बॉलीवुड को दिए
लोयोला स्कूल व लोयोला एलुमनाई एसोसिएशन (Loyola School and Loyola Alumni Association) के तत्वावधान में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिल्पा ने एक से बढ़कर गानों की झड़ी लगा दी।
जमशेदपुर के टेल्को निवासी Shilpa Rao लोयोला स्कूल की ही पूर्व छात्रा (2002 बैच) रही हैं और वर्तमान में बॉलीवुड की शीर्ष पार्श्व गायिकाओं में से एक हैं। उन्होंने एक के बाद एक कई Hit Songs बॉलीवुड को दिए हैं।