हजारीबाग : धार्मिक आध्यात्मिक (Religious spiritual) रूप से कभी-कभार चमत्कार की घटनाएं सामने आती रहती हैं।
सावन का महीना (Sawan Month) शिवभक्ति का महीना होता है। इस दौरान हजारीबाग में एक ऐसा ही चमत्कार महसूस कराने वाली घटना सामने आई है।
बताया जाता है कि चौपारण के मानगढ़ गांव में मंगलवार को 53 साल पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार के दौरान शिवलिंग प्रकट (Shivling Appeared) हुआ है। क्षेत्र में यह खबर तेजी से चारों ओर फैल गई और श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। लंबी कतार लग गई और श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना करने लगे।
1970 में बना है यह मंदिर
जिस मंदिर के नीचे शिवलिंग प्रकट हुआ, उसका निर्माण 1970 ग्रामीणों के सहयोग से हुआ है। कुछ दिन पहले मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा थी। इसी समय 3 फीट का शिवलिंग लोगों ने देखा। शिवलिंग को देखने के लिए आसपास के गांव के लोग भारी संख्या में जुट रहे हैं।
इन मंदिरों में शिव भक्ति में दूसरी सोमवारी पर किया जलाभिषेक
बुढ़वा महादेव, पिपलेश्वर धाम मंदिर, ओकनी मंदिर, मटवारी शिव मंदिर, बाबूगांव, लाखे, मटवारी, कुम्हारटोली, विष्णुपुरी, ग्वालटोली, बड़ा बाजार सहित सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
बुढ़वा महादेव मंदिर (Budhwa Mahadev Temple) में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व विधायक निर्मला देवी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने श्रद्धालुओं के साथ रुद्राभिषेक किया। राज्यवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। अंबा प्रसाद ने कहा कि भगवान भोलेनाथ सबकी कामनाएं पूरी करें।
टाटीझरिया के मंदिरों में पूजा-अर्चना
प्रखंड के बाबा फौजदारी मंदिर होलंग, बाबा बालक नाथ मंदिर, शिव मंदिर टाटीझरिया, डहरभंगा, केसडा, बौधा, मंडपा, खंभवा, धरमपुर, डुमर, कोल्हू, मुरूमातु, मायापुर, जरूवाडीह, खैरा, बेडम, नारायणपुर, मंगरपट्टा, बेरहो, दूधमनिया, बेडमक्का, झरपो, भराजो सहित विभिन्न शिवालयों में भक्तों ने जल और दूध से अभिषेक किया।.
बड़कागांव में इन मंदिरों में जलाभिषेक
बुढ़वा महादेव के अलावा बड़कागांव के रामजानकी शिव मंदिर, राधेश्याम शिव मंदिर, पंडित मोहल्ला शिव मंदिर, रेंज ऑफिस के शिव मंदिर, ब्लॉक व थाना के शिव मंदिर, पकरीबरवाडीह, हरली, महुगाई कला, बरसो, नापो के मुरली पहाड़, शिवाडीह, सांढ़, नया टांड़ और बिश्रामपुर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।