बोकारो: सदर अस्पताल में शुक्रवार की रात कॉल के बाद भी महिला चिकित्सक के नहीं आने पर अस्पताल प्रबंधन ने डॉ सुप्रिया सहित एक नर्स करूण को शोकॉज किया है।
बताया जाता है कि शुक्रवार की रात में दो गर्भवर्ती महिला अस्पताल में किसी परेशानी के कारण इलाज कराने आयी थी।
एक मरीज की स्थिति अच्छी नहीं थी। रात में कॉल के बाद महिला चिकित्सक नहीं पहुंची। मरीज की हालात को देखते हुए परिजन यहां से लेकर चले गये।
बताया जाता है कि रात में किसी महिला डॉक्टर की ड्यूटी नहीं दी गयी है। इमरजेंसी में महिला चिकित्सक को कॉल करके बुलाया जाता है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने एक डॉक्टर और एक नर्स से स्पष्टीकरण मांगा है।
इस संबंध में डीएस से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फोन पर कुछ नहीं बता सकते हैं।
वहीं इस बावत सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र ने बताया कि डॉ सुप्रिया और नर्स करूणा को शोकॉज किया गया है।