लोहरदगा: जिले में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण के मंदिरों को सुरुचिपूर्ण ढंग से सजाया गया है।
मंदिरों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के पालन करने का निर्देश है। इसलिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को नहीं मिल रही है।
इधर, ग्रामीण इलाकों में भी आकर्षक प्रकाश सज्जा की गई है और विधि-विधान से भगवान श्री कृष्ण की पूजा का आयोजन किया गया है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हर तरफ उत्साह का वातावरण है। जगह-जगह श्रीकृष्ण के भक्ति के गीत बज रहे हैं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।
फुलवारी मंदिर में भव्य सजावट की गई और शाम से ही पूजा अर्चना शुरू हो गई थी।
झूलनोत्सव एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें भक्त गण पहुंच कर पूजा अर्चना किये।