सिमडेगा/रांची: सिमडेगा में 50 बेड के आयुष अस्पताल के निर्माण का भी प्रस्ताव है।
पिछले वर्ष रांची के इटकी में 50 बेड के आयुष अस्पताल की स्वीकृति मिली थी, जिसके निर्माण की तैयारी चल रही है।
राज्य सरकार ने कोरोना से संबंधित आयुष दवा के लिए भी एक करोड़ रुपये की मांग की है।
राज्य सरकार गिरिडीह में बनकर तैयार यूनानी मेडिकल कालेज व चाईबासा में आयुर्वेद मेडिकल कालेज में ओपीडी शुरू करने की तैयारी कर रही है।
नवंबर में आयोजित होनेवाले धन्वंतरी दिवस के पर ओपीडी शुरू हो सकता है।
इसके लिए संबंधित जिलों के आयुष पदाधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
विमल केशरी, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय आयुष मिशन, झारखंड ने बताया कि केंद्र को राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत 32 करोड़ रुपये के प्रस्ताव भेजे गए हैं, जिनमें राज्य के 30 गांवों को आयुष ग्राम के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव है।
कोरोना से संबंधित आयुष की दवा के लिए भी एक करोड़ रुपये की मांग केंद्र से की गई है। उम्मीद है कि शीघ्र प्रोग्राम एप्रूवल बोर्ड की बैठक में इसपर स्वीकृति मिलेगी।