CISF Jawan Suspended by DIG: सिमडेगा के भट्टी टोली चौक के नजदीक हवाई फायरिंग करने वाले CISF जवान को DIG ने सस्पेंड (Suspended) कर दिया है।
उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने की अनुशंसा कर दी गई है। इसके साथ ही कमांडेंट के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है।
चुनावी ड्यूटी पर लगाए गए हैं अधिकारी और जवान
बता दें कि CISF अधिकारियों और जवानों को चुनाव ड्यूटी पर सिमडेगा में तैनात किया गया है। वहां अधिकारियों को होटल में ठहराया गया है, जबकि अंगरक्षकों के ठहरने की व्यवस्था Hostel में की गई है। आरोप है कि कमांडेंट ने रविवार देर रात अंगरक्षक को बुलाया और दोनों ने शराब पी।
इसके बाद जवान ने हंगामा शुरू कर दिया। एके-47 से हवाई फायरिंग (Aerial Firing) शुरू कर दी। सिमडेगा पुलिस ने हथियार जब्त कर समादेष्टा और जवान को हिरासत में ले लिया। पुलिस को वहां से आठ खोखे भी मिले थे। जांच के बाद सोमवार को डीआईजी ने सस्पेंशन की कार्रवाई की।