सिमडेगा में 10 लाख की कीमती लकड़ी के साथ पांच गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

सिमडेगा: बानो पुलिस ने गुरूवार को अवैध लकड़ी लदे 12 चक्का ट्रक को जब्त कर लिया है।

वहीं लकड़ी तस्करी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी डुमरिया से गया हाजीपुर 12 चक्का ट्रक में तस्करी के लिण् लकड़ी ले जाया जा रहा था।

इसके तहत थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी किया गया. ट्रक का पीछा करते हुए कनारोइंया के समीप पकड़ लिया गया।

ट्रक में सखुआ का बोटा लदा हुआ था। लकड़ी की कीमत दस लाख आंकी जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

थाना प्रभारी ने बताया कि लकड़ी तस्करों के द्वारा ट्रक को रोकने के प्रयास के क्रम में ट्रक चालक द्वारा पुलिस वैन को भी छतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज करते हुए अर्जुन यादव, धीरज सिंह, चंद्रपाल सिंह, संजीत और ऋषि को गिरफ्तार कर सिमडेगा जेल भेज दिया।

Share This Article