सिमडेगा में तालाब में डुबने से एक बच्चे की मौत

News Alert
1 Min Read

सिमडेगा: केरसई थाना क्षेत्र (Kerasai Police Station Area ) के कोनसकेलि महकुर टोली में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई।

कोनसकेलि निवासी कृष्णा लोहरा का पुत्र संजय लोहरा (12) गांव में Football Match खेलने गया था। Match खेलने के बाद शाम में वह तालाब नहाने चला गया।

गांव के ग्रमीण तलाब पहुंचे व उसे पानी से निकाला गया

तालाब नहाने के क्रम में वह अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत (Death) हो गई। जानकारी होने पर गांव के ग्रमीण तलाब पहुंचे और उसे पानी से निकाला गया।

लेकिन तब तक बच्चे की मौत (Death) हो चुकी थी। ग्रमीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही Police घटनास्थल पर पहुंची और शव को अंत्यपरीक्षण के लिये Sadar Hospital भेज दिया।

Share This Article