सिमडेगा: सिमडेगा थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार रजक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह बोकारो जिले के रहने वाले थे।
बताया गया है कि रात में सब इंस्पेक्टर ड्यूटी पर थे। इसी दौरान करीब एक बजे उनकी तबीयत बिगड़ गई।
आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने सब इंस्पेक्टर को सदर अस्पताल पहुंचाय, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वह करीब दो वर्षों से सिमडेगा थाना में पदस्थापित थे।इसकी जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है।
शनिवार को सिमडेगा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को सिमडेगा पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी जाएगी। इसके बाद शव को उनके पैतृक गांव भेजा जायेगा।