सिमडेगा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत

Digital News
1 Min Read

सिमडेगा: ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के सलगापुछ में बुधवार को स्कूटी सवार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया ट्रेक्टर भी जब्त कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक ताराबोगा बाजार टोली निवासी रोबिन कुल्लू (36) सलगापुछ बाजार से अपने स्कूटी से घर लौट रहा था।

तभी सलगापुछ मिशन के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

CATEGORY
Share This Article