सिमडेगा: कोलेबिरा पुलिस ने सोमवार को लूट के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसमें अनूप टोपनो, रोहित कोंगाड़ी और रेयाड़न डांग शामिल है।
इनके पास से नगदी मोबाइल सेट और दो दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार इन लुटेरों ने 17 जुलाई को हल्दीबेड़ा स्थित लुड़गी नदी के पास पांच वाहनों में लूट की घटना को अंजाम दिया था।
इस संबंध में कोलेबिरा थाना में 17 जुलाई को ही धारा 392 के तहत मामला दर्ज कराया गया था।
मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी डॉ शम्स तबरेज ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में बानो इंस्पेक्टर के अलावे कोलेबिरा के थाना प्रभारी और सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी दल का गठन किया।
छापामारी दल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कमला पानी मोड़ के पास से अनूप टोपनो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
अनूप टोपनो की निशानदेही पर रोहित कोंगाड़ी और रेयाड़न डांग को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
लूट कांड में शामिल तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से लूटी गई लूना स्कूटी भी बरामद कर लिया गया है।
साथ ही लूट का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि लूट कांड के आरोप में गिरफ्तार अनूप टोपनो भाजपा नेता मनोज नगेसिया हत्याकांड में भी आरोपी है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अनूप टोपनो के पास से एक लाल काले रंग का करिज्मा बाइक नंबर ऑडी 14- 6443 ,लूट कांड के हिस्से में मिले रुपए, लूटा गया जिओ कंपनी का पेड मोबाइल फोन, रोहित कोंगाड़ी के पास से लूट कांड के हिस्से में मिले रकम वहीं गिरफ्तार डांग रेयाड़न डांग के पास से लूट कांड के हिस्से में मिले रकम को जब्त किया गया।