सिमडेगा : काम करके रात को घर लौट रहा था युवक, रास्ते में अपराधियों ने मारी गोली, मौत

Digital News
2 Min Read

सिमडेगा: कोलेबिरा के करम टोली चापूटांड़ के पास गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी।

कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकबा ग्राम निवासी 35 वर्षीय मनेश्वर नायक बुधवार रात बोकवा गांव से काम करके अपने नये घर जवाहर नवोदय विद्यालय के पास बिरहोर कॉलोनी आ रहा था।

रात 9:30 बजे के आसपास जैसे ही वह चापूटांड़ के पास पहुंचा, तो वहां पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसकी कनपट्टी और पीठ में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी।

घटना की जानकारी गांववालों को मिली, तो उन लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोलेबिरा पुलिस को दी।

शक के आधार पर दो युवक हिरासत में

- Advertisement -
sikkim-ad

इधर, सूचना मिलने के बाद कोलेबिरा पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

इधर, कोलेबिरा पुलिस द्वारा शक के आधार पर दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ सिमडेगा कोलेबिरा पहुंचे और घटनास्थल पर जाकर और मृतक के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली।

थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने बताया कि इस कांड में शामिल अपराधी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा।

कोलेबिरा पुलिस द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

Share This Article