सिमडेगा में नए SP ने संभाला पदभार

News Aroma Media
1 Min Read

सिमडेगा: जिले में नए एसपी के रूप में कुमार सौरव ने आज प्रभार ग्रहण किया। निवर्तमान एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने कुमार सौरव को प्रभार ग्रहण कराया।

जिले के तमाम थाना के प्रभारी और इंस्पेक्टर सहित एसडीपीओ डीएसपी इस अवसर पर मौजूद रहे।

नए एसपी का पुलिस पदाधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया। प्रभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिले के नए एसपी कुमार सौरभ ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था कायम करने आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा नक्सलियों पर नकेल कसने का काम जिले के लोगों के सहयोग से किया जाएगा।

जिले के लोगों के आकांक्षा के अनुरूप पुलिस महकमा खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेगा । राम नवमी के अवसर पर भी एसपी कुमार सौरव ने लोगों से शांतिपूर्ण और सद्भाव तरीके से पर्व को मनाने का आग्रह किया।

Share This Article