सिमडेगा: कोलेबिरा प्रखंड के नवाटोली पंचायत अंतर्गत सारंगापानी गम्हारटोली में शनिवार सुबह को जंगली भालू के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
कोलेबिरा प्रखंड के नवाटोली पंचायत के सारंगापानी गम्हारटोली ग्राम निवासी कमल सिंह (42) गमहार टोली जंगल में महुआ चुनने के लिए गया था। इसी क्रम में जंगली भालू ने अचानक हमला बोल दिया। इससे कमल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में कमल भागते हुए गांव की ओर पहुंचा। ग्रामीणों एवं परिजनों के सहयोग से घायल कमल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा उसका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पर वन विभाग के वन क्षेत्र पदाधिकारी राजेश्वर पासवान के निर्देश पर वन विभाग के वन पदाधिकारी अनुज मिंज और वीरेंद्र बड़ाईक ने घायल का हालचाल लिया। पीड़िता की पत्नी को प्राथमिक उपचार के लिए वन विभाग ने तत्काल दस हजार रुपये की सहायता राशि दी।