सिमडेगा में पेड़ पर फंदे से लटका मिला व्यक्ति का शव

News Aroma Media
1 Min Read

सिमडेगा: ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के मतरामेटा गांव में रविवार की सुबह पेड़ पर फंदे के सहारे लटका व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या मान रही है।

मतरामेटा गांव में रविवार सुबह खेत जाने के लिए निकले लोगों ने पेड़ पर फंदे से एक व्यक्ति का शव लटका देखा।

उसकी पहचान गांव के ही शाबिर खान (45) के रूप में हुई है। पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीण ने पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा ली

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है और पारिवारिक विवाद में व्यक्ति ने यह कदम उठाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को बताया है कि शनिवार की रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

इसके बाद ग्रामीण घर छोड़कर चला गया। माना जा रहा है कि इसी कलह के कारण ग्रामीण ने पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा ली

Share This Article