सिमडेगा: शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार में प्रशिक्षु उपसमाहर्ता पर जानलेवा हमला के आरोपी अनिल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गुरूवार को प्रशिक्षु उप समाहत्ता किशोरी यादव शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार में मेडिकल टीम एवं पुलिस दल के साथ कोविड-प्रोटोकॉल के अनुपालन एवं कोरोना जांच के लिए दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त थे।
इसी क्रम में करीब 11 बजे एक युवक बिना मास्क लगाये जांच स्थल पर पहुंचा। मास्क लगाने की हिदायत पर वह युवक उलझ गया तथा एका-एक हाथ में रखे लोहे की रेती से किशोरी यादव के माथे पर वार कर दिया।
इसके बाद वह फारा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना के आरोपी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
प्रशिक्षु उपसमाहर्त्ता ईलाजरत हैं। चिकित्सकों उनकी स्थिति को खतरे से बाहर बताया है।
सम्मानित किये गये
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दयानंद कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम ने एक संवेदनशील घटना कारित करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी में अत्यंत ही तत्परतापूर्ण पुलिसिया कार्रवाई किया।
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस निरीक्षक, पुलिस टीम के अन्य सदस्यों को नगद पुरस्कार राशि से पुरस्कृत दिया गया।