सिमडेगा में मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत

Digital News
1 Min Read

सिमडेगा: जलडेगा मंगलवार को बानो के कनारोवां रेलवे स्टेशन के समीप देवनदी रेलवे पुल के पास पोल संख्या 526 /16-17 के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी।

जानकारी के अनुसार युवक देवनदी पर बने रेलवे पुल में अपनी साइकिल को लेकर पार कर रहा था।

इसी बीच मालगाड़ी आ गई ट्रेन चालक द्वारा हाॅर्न बजाय गया।

लेकिन अचानक ट्रैक में साइकिल फंस जाने से वो जल्दी भाग नहीं पाया, जिसके बाद युवक का पैर भी ट्रैक में फंसा और और ट्रेन से कट गया।

रेल पथ निरीक्षक प्रेमानन्द उपाध्याय ने बताया कि व्यक्ति के कटने की सूचना सरकारी रेल थाना को दी गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

मृतक युवक के पास से बरामद वोटर आईडी के आधार पर युवक की पहचान जलडेगा प्रखंड अंतर्गत पतिअम्बा पंचायत के पुजार टोली निवासी लीबिन बागे के रूप में हुई है। वोटर आईडी कार्ड के अनुसार युवक का उम्र 24 वर्ष है।

Share This Article