Youth Injured in Road Accident: सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना के गोंदलटोली गांव के समीप रविवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में घायल अजीत किड़ो की इलाज के क्रम में सोमवार की सुबह मौत (Death) हो गई। शव का पोस्टर्माटम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
बताते चलें इस सड़क दुर्घटना (Road Accident) में रविवार को तुरतन हेमरोम नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं तुरतन कर साथ अजीत किड़ो गंभीर रुप से घायल हो गया था।
अज्ञात वाहन के धक्के से दोनों गिर गए थे सड़क पर
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल अजीत किड़ो को इलाज के लिए CHC में भर्ती कराया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इलाज के क्रम में अजीत किड़ो की मौत हो गई।
बताया गया है कि दोनों युवक एक ही बाईक से अपने घर जा रहे थेइसी क्रम में गोंदलटोली के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से दोनों सड़क पर गिर गए थे।