सिमडेगा में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में चार गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

सिमडेगा : ठेठईटांगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंग मामले में पुलिस ने सोमवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफतार कर जेल भेज दिया।

ठेठईटांगर थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि रविवार रात्रि में टुकूपानी पंचायत क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को अकेला पाकर चार युवकों द्वारा गैंग रैप किया गया।

ठेठईटांगर पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी चार व्यवसाय मांझी, इंद्रजीत मांझी, रमनदीप मांझी और प्रफुल्ल मांझी को घरों से गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर कर सोमवार को जेल भेज दिया गया।

गैंग रैप की मामले को लेकर एसपी शम्स तबरेज ठेठईटांगर थाना पहुंच कर नाबालिग लड़की एवं उसके परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली।

Share This Article