कोडरमा: एक नाबालिग ने अपने चचेरे भाई की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घटना सोमवार शाम की है। घटना के वक्त नाबालिग घर में अकेली थी उसके पिता मजदूरी करने एवं माता दूसरे के घर काम करने गई हुई थी।
घटना झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र गुमो के ख़रीटांड़ की है, इस घटना ने भाई -बहन के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है।
लड़की के आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलते ही आरोपी पक्ष के सभी लोग घर बंद कर फरार हो गए हैं।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची तिलैया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इधर मामले में थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के परिवार वालों द्वारा अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
आवेदन में इस प्रकार की बातें कहे जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नाबालिग की मां ने बताया की उनके गोतिया निर्मल साव का पुत्र राहुल कुमार (25) जो मृतका का रिश्ते में चचेरा भाई लगता है।
उसने छठ पूजा के दौरान नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की थी। और उसे भगाने का भी प्रयास किया था।
जिसे लेकर दोनों परिवारों के बीच कहासुनी भी हुई थी। छेड़खानी की घटना के बाद लड़के के परिजनों ने मुंबई भेज दिया।
मृतका की मां ने बताया कि छेड़खानी की घटना के बाद से उनकी बेटी मानसिक तनाव में रह रही थी।
इसके बाद परिजनों ने लड़की की तिलकोरी में शादी तय कर दी।
जिसे लेकर लड़के पक्ष को तिलक भी दिया जा चुका था।