चतरा: जिले के छह जनवितरण प्रणाली की दुकानों को निलंबन के 24 घंटे के अंदर निलंबन मुक्त कर दिया गया।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे का यह कार्य चर्चा का विषय बना हुआ है।
13 दिसंबर को सदर प्रखंड के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में भाग नहीं लेने एवं आत्म निर्भर भारत के तहत वितरित किए खाद्यान्न को आहार पोर्टल पर अपलोड नहीं करने के कारण जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उसी दिन प्रखंड के छह जनवितरण प्रणाली दुकान को निलंबित कर दिया था।
इन दुकानों में डाढ़ा के बृज मोहन प्रसाद, गंधरिया के अर्जुन प्रसाद दांगी, गोढ़ाई के महिदान मोची, लेम के थानु साव, टीकर के रामदेव पासवान एवं पाराडीह के रघुवीर प्रसाद शामिल है।
इन सभी दुकानों को डीएसओ ने 14 दिसंबर को निलंबन मुक्त कर दिया।
डीएसओ ने इन सभी दुकानों कोयह कह कर निलंबन मुक्त कर दिया कि खाद्यान्न को आहार पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।
इस कारण सभी दुकानों को निलंबन मुक्त किया जाता है। हालांकि चर्चा कई तरह की है।
इस संबंध में डीएसओ ने बताया कि दूसरे दिन ही सभी डीलरों ने खाद्यान्न वितरण का डाटा आहार पोर्टल में अपलोड कर दिया था। इसलिए सभी को निलंबित मुक्त किया गया।