रांची : वैसे तो सामान्य लोग फ्लाइट (Flight) से आना-जाना कम ही करते हैं, लेकिन मिडिल क्लास (Middle Cass) और अपर मिडिल क्लास (Upper Middle Class) के लोग गाहे-बगाहे हवाई जहाज (Airplane) से अपने शहर से दूसरे शहर आया-जाया करते हैं।
हाई सोसाइटी (High Society) के लोगों की बात छोड़ दीजिए। विमान का किराया बढ़ने से उन पर कोई असर नहीं पड़ता, लेकिन मिडिल क्लास के लोगों पर इसका असर बहुत ज्यादा पड़ता है।
इधर कुछ समय से देखने में आ रहा है कि रांची से दूसरे शहरों में जाने के लिए विमान का किराया आसमान छू रहा है।
किराया इतना बढ़ गया है कि डोमेस्टिक फ्लाइट (Domestic Flight) इंटरनेशनल फ्लाइट (International Flight) से भी ज्यादा महंगी हो गई है।
खासकर अगर आप 24 घंटे पहले रांची से मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु सहित अन्य शहरों के लिए फ्लाइट टिकट (Flight Ticket) बुक करते हैं तो आपको भारी-भरकम रकम चुकानी पड़ेगी।
रांची से इंसानों के लिए किराया चार्ट
तारीख – मुंबई – दिल्ली – बेंगलुरु
07 जून – 14,841 – 10,501 – 19,580
08 जून – 11,250 – 9,630 – 15,776
09 जून – 9,626 – 9,630 – 13,571
10 जून – 8965 – 8,348 – 11,786
11 जून – 8303 – 8,999 – 11, 786
10 जून से रांची से मुंबई के लिए सीधी विमान सेवा
10 जून से रांची से मुंबई के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होगी। इंडिगो की ओर से 240 यात्रियों की क्षमता वाले विमान की शुरुआत की जाएगी।
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में बैठक हुई थी।
बैठक में बताया गया कि जुलाई से रांची से बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए आकाश एयरलाइंस (Aakash Airlines) की ओर से भी सीधी विमान सेवा शुरू की जाएगी।