गिरिडीह: प्राॅप्टी बंटवारे में भेदभाव से नाराज छोटे बेटे ने मां की हत्या पत्थर से कुचल कर दिया था।
बीतें 25 जनवरी मंगलवार को हुई झस घटना का उद्भेदन बुधवार को गिरिडीह के गांडेय थाना पुलिस ने किया। हालांकि शव पुलिस ने 26 जनवरी को बरामद किया था।
पुलिस लाईन में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ अनिल सिंह और थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने पार्वती देवी की हत्याकांड का खुलासा करने के साथ हत्यारोपी चूड़का टुडु को गिरफ्तार भी कर ली है।
एसडीपीओ ने बताया कि पार्वती टुडु की हत्या भी एक ब्लाइंड केस जैसा ही था। गांडेय थाना पुलिस के लिए हत्याकांड का उद्भेदन कर पाना आसान नहीं था।
क्योंकि मामला पहले संदिग्ध मौत का निकल कर सामने आया। लेकिन मृतका पार्वती देवी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से काफी कुछ सामने आया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही गांडेय थाना पुलिस ने अनुसंधान शुरु किया।
अनुसंधान के दौरान ही हत्याकांड का मामला प्राॅप्टी विवाद के रुप में सामने निकल कर आया। इसके बाद मृतका पार्वती देवी के बड़े बेटे सोमाय टुडु के फर्द बयान के आधार पर सोमाय टुडु से भी पूछताछ किया गया।
इसमें जानकारी मिली कि गांडेय थाना इलाके रांगामाटी के चपरा गांव में मृतिका पार्वती देवी के पति ने पार्वती देवी के खिलाफ खेत और प्राॅप्टी नाम कर रखा था। गांव के इसी खेत में एक पेड़ भी था।
खेत वाले प्लाॅट और पेड़ को पार्वती अपने बड़े बेटे सोमाय टुडु के नाम करना चाहती थी।
इसी प्राॅप्टी को लेकर आरोपी चूड़का और उसकी मां के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था।
इसी क्रम में बीतें 25 जनवरी को हत्यारोपी चूड़का ने पार्वती देवी को किसी बहाने गांव के समीप इरकिया इलाके में ले गया और सूनसान जगह देखकर मां की हत्या पत्थर से कुचल कर दिया।
हत्या के बाद आरोपी ने मां के शव को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया था।