Transfer Posting Police Officers : SP Pitambar Singh Kherwar के निर्देशानुसार जिला के कई थाना के थानेदारों का सोमवार को फेर-बदल हुआ। नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर Amit Lakda काे शिकारीपाड़ा थाना का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
वहीं Shikarpada के निवर्तमान थाना प्रभारी को अभियोजन कोषांग, कोर्ट कार्यालय का प्रभार दिया गया। काठीकुंड प्रभाग के इंस्पेक्टर Nand Kishor Prasad को नगर थाना का प्रभार मिला, तो कोर्ट अभियोजन कोषांग के प्रभारी इंस्पेक्टर Arvind Kumar को काठीकुंड प्रभार का इंस्पेक्टर बनाया गया।
वहीं मसलिया थाना प्रभारी Anil Kumar Tudu को Police Line हाजिर किया गया। नगर थाना में पदस्थापित एसआई Dhannajay Kumar Prajapati को मसलिया थाना का थाना प्रभारी बनाया गया।
मसानजोर OP थाना के प्रभारी Rajesh Ranjan को पुलिस लाईन हाजिर किया गया। मुफस्सिल थाना के प्रतिनियुक्त चुनाव कोषांग प्रभारी SI Awdhesh KUmar को मसानजोर ओपी थाना प्रभारी बनाया गया।