Jharkhand Liquor Scam: झारखंड शराब घोटाला (Liquor Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में ED के विशेष न्यायाधीश PK Sharma की अदालत में शनिवार को सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने ED की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया। अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि आठ जनवरी, 2024 निर्धारित की है।
रांची ED की टीम ने 16 दिसंबर को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें ED ने शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी (Yogendra Tiwari) के अलावा शराब का Tender मैनेज कर अवैध कमाई करने वाले लोगों की भी जानकारी दी है।
साथ ही किस-किस को कितना हिस्सा मिलता था और किसकी क्या भूमिका थी, यह भी जानकारी भी दी थी। इसमें शराब के कारोबार करने वाली 10 कंपनियों का भी नाम का उल्लेख किया गया है।