जमशेदपुर: जिले के उलीडीह में बम विस्फोट का असर पुलिस महकमे में शुक्रवार को दिखा।
क्षेत्र में अपराधियों द्वारा रंगदारी वसूलने के लिए बच्चा गिरोह द्वारा बम बनाने की खबर से बेखबर उलीडीह थानेदार धनंजय बैठा को एसएसपी ने हटा दिया।
उन्हें गोलमुरी थाना में इंस्पेक्टर के अधीन कार्य करने के लिए पदस्थापित किया है।
उनकी जगह आजादनगर थाना में पदस्थापित दारोगा मेघनाथ मंडल को उलीडीह का थानेदार बनाया है।
एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने बागबेड़ा थाना की दारोगा जेनी सुधा तिग्गा को साकची महिला थानेदार, मानगो थाना की दारोगा रुक्मणि कुमारी को घाटशिला महिला थाना का प्रभारी बनाया है।
घाटशिला महिला थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार को एमजीएम थाना भेजा है।