Jharkhand Staff Selection Commission: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (JSSC) ने झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के 13,082 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र विभिन्न कारणों से कैंसिल कर दिया है।
JSSC के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि 12,429 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन का प्रारंभिक चरण पूर्ण करने के बाद परीक्षा शुल्क (Examination Fee) भुगतान नहीं किया गया, जबकि 534 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क भुगतान करने के बाद अपना फोटो व हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया।
109 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन (Online Application) समर्पित करने की अंतिम तिथि के बाद पूर्ण आवेदन पत्र समर्पित किया है।
उक्त सभी अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन को कैंसिल कर दिया गया है।