रांची: लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंंतर्गत शेरेगाड़ा गांव में करमा डाली विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से हुई सात युवतियों की मौत पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने संवेदना प्रकट की है।
उन्होंने मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख मुवावजा राशि देने की मांग किया है।
दीपक ने शनिवार को कहा कि इस दुःख पर भाजपा संवेदना प्रकट करती है।
ऐसे समय में भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे।
उन्होंने कहा कि भाजपा मांग करती है कि सभी मृतकों के परिवार को हेमन्त सरकार दस-दस लाख का मुआवजा दे।
यह आपदा, संकट का विषय है। ऐसे समय में राज्य सरकार को संवेदना प्रकट करते हुए मुआवजा राशि देनी चाहिए।
दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने लातेहार घटना पर शोक व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि लातेहार में करमा डाली विसर्जन के दौरान सात युवतियों की डूबने से हुई मौत की हृदयविदारक घटना से मन व्यथित है।
सरकार से मांग करता हूं कि इस मामले में लापरवाही के दोषियों के प्रति कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
साथ ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा एवं सरकारी सहायता उपलब्ध कर करायी जाये।
भगवान दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं।