झारखंड के हज यात्रियों की सेवा के लिए भेजे जाएंगे खादेमुल हुज्जाज, 15 फरवरी…

झारखंड राज्य हज कमेटी (Haj Committee) ने यह फैसला किया है कि Jharkhand से हज पर जाने वाले यात्रियों की देखभाल करने के लिए खादेमुल हुज्जाज (हज सेवक) को साथ में भेजा जाएगा।

Central Desk
1 Min Read

Jharkhand State Haj Committee: झारखंड राज्य हज कमेटी (Haj Committee) ने यह फैसला किया है कि Jharkhand से हज पर जाने वाले यात्रियों की देखभाल करने के लिए खादेमुल हुज्जाज (हज सेवक) को साथ में भेजा जाएगा।

हज सेवक बनने के इच्छुक लोगों को 15 फरवरी तक Online आवेदन करना है।

कौन कर सकते हैं आवेदन

कमेटी के कार्यपालक पदाधिकारी आफताब अहमद ने बताया कि हज सेवक वैसे लोग ही बन सकते हैं, जो पहले से हज और उमरा कर चुके हैं। सरकारी अधिकारी व कर्मचारी का ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा।

आवेदन के साथ इच्छुक लोगों को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, विभाग का परिचय पत्र और Passport की प्रति लगाना अनिवार्य है।

Share This Article