रांची : झारखंड राज्य सूचना आयोग (State Information Commission) में सूचना आयुक्तों की नियुक्तियों (Appointments of Commissioners) की कवायद तेज कर दी है।
दिसंबर माह के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए व्यक्ति का चयन किया जायेगा।
झारखंड राज्य सूचना आयोग के लिए एक मुख्य सूचना आयुक्त और आठ सूचना आयुक्तों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है। माना जा रहा है कि रिटायर्ड जज या रिटायर्ड वरीय IAS अधिकारी को मुख्य सूचना आयुक्त बना जा सकता है।
कार्मिक विभाग की ओर से इसके लिए आवेदन मांगा गए
इस संबंध में कार्मिक विभाग (Personnel Department) की ओर से इसके लिए आवेदन मांगा गए हैं, जिसमें अब तक करीब 600 से अधिक आवेदन समाजसेवियों, पत्रकारों व अन्य बुद्धिजीवियों ने किए हैं।
उल्लेखनीय है कि झारखंड राज्य सूचना आयोग में लंबे समय से मुख्य सूचना आयुक्त सहित अन्य सूचना आयुक्त के पद रिक्त हैं। इस कारण सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्त आवेदनों की सुनवाई भी नहीं हो पा रही है, जिससे हजारों आवेदन लंबित है।