झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने स्थगित किया नियोजन नीति के खिलाफ आंदोलन, अब 19 अप्रैल को…

Jharkhand Youth Association ने यह जानकारी दी कि उनके द्वारा झारखंड बंद तय तारीख को ही किया जाएगा।

Newswrap
#image_title

रांची: पिछले कई दिनों से Jharkhand में 60/40 आधारित नई नियोजन नीति का कई छात्र संगठन विरोध कर रहे हैं।

बता दें कि झारखंड यूथ एसोसिएशन (Jharkhand Youth Association) और झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन (Jharkhand State Student Union) ने बीते कुछ दिनों पहले नई नियोजन नीति के विरोध में 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास घेराव, 9 अप्रैल को मशाल जुलूस और आगामी 10 अप्रैल को झारखंड बंद आहूत किया था।

राज्य के शिक्षा मंत्री रहे जगरनाथ महतो के निधन के बाद Jharkhand State Student Union ने प्रेसवार्ता (Press Conference) में यह ऐलान किया कि जगरनाथ महतो के सम्मान में कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है और 19 अप्रैल को झारखंड बंद बुलाया गया है।

इस छात्र संगठन का कल ही झारखंड बंद

Jharkhand Youth Association ने यह जानकारी दी कि उनके द्वारा झारखंड बंद तय तारीख को ही किया जाएगा।

केंद्रीय संयोजक (Central Coordinator) इमाम सफी ने कहा कि कहा कि हमने तैयारी कर ली है और हम अडिग हैं।

10 अप्रैल को आहूत झारखंड बंद को Jharkhand Youth Association, झारखंड उलगुलान मार्च, पंचपरगना फाइटर, आदिवासी छात्र संघ, आमया, आदिवासी सेंगेल अभियान व अन्य आदिवासी-मूलवासी संगठनों ने इसे समर्थन दिया है।