देवघर: सारठ थाना में मधुपुर के सर्किल इंस्पेक्टर रामदयाल मुंडा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सारठ एसडीपीओ अमोद नारायण सिंह के नेतृत्व में सारठ, चितरा,खागा और पालोजोरी थाना के पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल का एक टीम बनाकर छापेमारी की गई।
इस दौरान आसमानी रंग का महिन्द्रा जीटी 7 चार पहिया वाहन (जेएच04टी/5462) से 170 किलोग्राम बिजली का तार और लोहे का वायर कटर बरामद किया गया।
वाहन चालक राजेश पंडित ग्राम ओझाडीह गण्डा और चक्रधर पंडित दुन्दुवाडीह ग्राम निवासी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके निशानदेही के आधार पर सारठ थाना क्षेत्र के बलथरा, दुन्दुवाडीह और हेट बभनगामा छापेमारी की गई।
उन्होंने बताया कि निशानदेही पर ओझाडीह गण्डा निवासी राजेश पंडित , दुन्दुवाडीह गाॅव निवासी चक्रधर पंडित, बलथरा गाॅव निवासी निवास भोक्ता, दिवाकर भोक्ता, हेट बामनगामा निवासी अनिल झा,दुन्दुवाडीह गाॅव निवासी ललन पंडित, अरविंद पंडित और सिधेश्वर पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
छापेमारी में देबीड कंडक्टर,बिजली कंडक्टर, एलटी एबी कैबल, 11 केवीए एबी कैबल, पोरसीलीन इंसलेटर, पोलीमीरीच इंसलेटर, पोरसीलीन डिसमिल, हार्डवेयर बैक क्लेम्प, सपोर्ट क्लेम्प, एसएमसी बाॅक्स, वी क्रोश ब्रैकेट, जीआई एंगल, जीआई चैनल, ट्रांसफार्मर भुस, 10केवीए ट्रांसफार्मर, अरथिंग वायर 8 न0, स्टैक वायर, स्टे बाॅक्स, ब्रैकेट, अरथिंग पाईप, नट-बोल्ट, क्वाइल अरथिंग,सकल इंसुलेटर कुल वजन 6250 किलोग्राम बरामद किया। इसकी अनुमानित मूल्य 18 लाख बताया गया है।