गुमला: बसिया थानांतर्गत कोनबीर में मंगलवार को चोरों ने केमताटोली निवासी सालिक साहू के मोटरसाइकिल की डिक्की का ताला तोड़ कर दो लाख रुपया नगद ,चेक बुक एवं पास बुक लेकर फरार हो गये ।
जानकारी के अनुसार बसिया तिर्रा केमताटोली निवासी सालिक साहू अपना घर बनवा रहा है। इसके लिए वह कोनबीर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से दो लाख रुपये की निकासी की थी। पैसा,चेक बुक और पासबुक को अपने बाइक के डिक्की में रख कोनबीर स्थित चौधरी दुकान पहुंचे ।
सालिक साहू ने बसिया थाना में मामला दर्ज कराया है
इसी बीच दो अज्ञात चोर बाइक से डिक्की खोलकर दो लाख रुपया,चेक और पासबुक को लेकर रफ्फूचक्कर हो गये। यह सारा घटना चौधरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गया है।
इस संबंध में सालिक साहू ने बसिया थाना में मामला दर्ज कराया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की तहकीकात कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है।