रांची चान्हो में कंटेनर में लदे 40 मवेशी जब्त

News Alert
1 Min Read

रांची: चान्हो थाना पुलिस ने मंगलवार को एक कंटेनर (Container) में लदे 40 मवेशियों को जब्त किया है। जब्त मवेशियों को पशु तस्कर (Animal Smugglers) ने जबरन ठूंस-ठूंस कर भरा था। इससे कई मवेशियों की कंटेनर में ही मौत (Death) हो गयी।

कंटेनर में 40 पशुओं को जबरन रखा गया था

खलारी DSP अनिमेष नैथानी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चान्हो थाना क्षेत्र में एंटी क्राईम चेकिंग (Anti Crime Checking) चलाया गया। इसी दौरान कंटेनर पकड़ा गया।

DSP ने बताया कि कंटेनर में 40 पशुओं को जबरन रखा गया था। इसमें से दो तीन जानवरों की दम घुटने से मौत हो गयी।

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई

Police सभी बचे हुए पशुओं को सुरक्षित उतार कर चामा पिकेट में सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनर गाड़ी के Number से तस्कर और गाड़ी मालिक (Car Owner) का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Share This Article