गुमला में नौकरी का झांसा देकर 53 हजार की ठगी

News Aroma Media
1 Min Read

गुमला: जारी थाना क्षेत्र के कटिअम्बा गांव के कुशल मिंज की पुत्री मनीषा मिंज ने सदर थाना में आवेदन देकर नौकरी के नाम पर 53 हजार 690 रुपए ठगी की शिकायत की।

पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। मनीषा ने कहा कि वर्तमान में वह लोयला नगर में किराए के मकान में रहती है। 30 मार्च को उसके मोबाइल नम्बर पर 7842702547 से एक कॉल आया।

व्यक्ति खुद को इंडिगो कंपनी का असिस्टेंट मैनेजर व नाम रणवीर सिंह बताया। पता राजीव गांधी भवन नई दिल्ली बताया। कहा कि आपकी नौकरी लग जाएगी।

रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही। साथ ही रजिस्ट्रेशन के नाम पर खाता संख्या 60367213415 पर 2500 रुपए जमा करने को कहा।

इसपर वह 2500 रुपए पालकोट रोड स्थित एक कैफे से नेटबैंकिंग भुगतान कर दी। फिर वह दूसरी बार ऑफर लेटर व फिर ज्वाइनिंग लेटर के नाम पर लिया लेकिन कुछ नहीं हुआ।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article